डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों से पहले आज आम आदमी पार्टी (AAP) के सभी 70 उम्मीदवारों की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी। इस बैठक में पार्टी के रणनीतिक फैसलों पर चर्चा की जाएगी, साथ ही चुनाव परिणाम के दिन की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
चुनाव नतीजे वाले दिन की रणनीति पर मंथन
सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में नतीजे वाले दिन पार्टी की रणनीति पर चर्चा होगी। इसमें संभावित राजनीतिक घटनाक्रमों के साथ-साथ चुनाव के बाद की स्थिति से निपटने की तैयारी की जाएगी।
विधायकों की खरीद-फरोख्त के आरोपों पर चर्चा
बैठक में विधायकों की खरीद-फरोख्त के संभावित आरोपों पर भी चर्चा होगी। आम आदमी पार्टी ने पहले भी इस तरह के आरोप लगाए थे कि विपक्षी दल उसके विधायकों को तोड़ने की कोशिश कर सकते हैं। ऐसे में पार्टी नेतृत्व अपने सभी उम्मीदवारों को एकजुट रखने की रणनीति पर काम करेगा।
कब हुए थे चुनाव, कब आएंगे नतीजे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को हुआ था, जबकि 8 फरवरी को मतगणना होगी और नतीजे घोषित किए जाएंगे। इस बार अधिकतर एग्जिट पोल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बनने की संभावना जताई गई है। हालांकि, अंतिम नतीजे क्या होंगे, यह 8 फरवरी को ही स्पष्ट होगा।