जमुई में शिक्षा विभाग की महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक — मिशन कायाकल्प, मिड-डे-मील, स्कूल सुविधाएं और योजनाओं की प्रगति पर डीएम की सख्त हिदायतें

KK Sagar
3 Min Read

(बुधवार) को देर शाम कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी नवीन भाoप्रoसेo की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई।

मिशन कायाकल्प और विभिन्न योजनाओं की समीक्षा

बैठक में मिशन कायाकल्प के तहत प्रखंडवार विद्यालयों की संख्या, ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर नामांकित बच्चों की एंट्री, पाठ्यपुस्तक वितरण, स्टूडेंट किट, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास, आईसीटी लैब एवं स्मार्ट क्लास, शिक्षक प्रशिक्षण, पीएम श्री योजना, टैब वितरण, प्रधानमंत्री जनजाति उन्नत गांव अभियान, व्यावसायिक शिक्षा, विद्यालय शिक्षा समिति/प्रबंध समिति पुनर्गठन, समग्र शिक्षा अंतर्गत विकास, उन्नत बिहार (स्मार्ट क्लास) की स्थिति, पोस्ट मैट्रिक छात्रावास समेत कई योजनाओं की विस्तृत समीक्षा की गई।

मिड-डे-मील और भोजन प्रबंधन पर फोकस

जिलाधिकारी ने मध्यान्ह भोजन योजना की स्थिति पर चर्चा करते हुए मासिक प्रगति रिपोर्ट, एनजीओ द्वारा उपलब्ध कराए गए पका-पकाया भोजन, रसोईया-सहायकों के मानदेय भुगतान, द्वितीय त्रैमासिक खाद्यान्न उप आवंटन, किचन गार्डन, स्टील थाली क्रय और तिथि भोजन आयोजन जैसी व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया।

स्कूलों की मूलभूत सुविधाएं हों पूरी

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी विद्यालयों में पेयजल, बालक-बालिका शौचालय, दिव्यांग शौचालय, हैंडवॉशिंग सुविधा, कक्षों में श्यामपट, रसोईघर, भवन का रंग-रोगन, विद्युत संयोजन, समुचित वायरिंग, फर्नीचर-डेस्क, सप्लाई वाटर, सबमर्सिबल और बाउंड्रीवाल जैसी सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।

अभिभावकों की भूमिका और बच्चों की उपस्थिति

जिलाधिकारी ने कहा कि छात्रों के माता-पिता व अभिभावकों के आधार कार्ड बनाए जाएं और बैंक खातों से आधार सीडिंग की जाए। साथ ही उन्हें प्रेरित किया जाए कि वे बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें।
बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने के लिए न्यून उपस्थिति वाले विद्यालयों की पहचान कर संबंधित ग्रामों का भ्रमण कर समस्या का समाधान करने का निर्देश भी दिया गया।

गुणवत्तापरक शिक्षा पर ज़ोर

डीएम ने स्पष्ट किया कि विद्यालयों के निरीक्षण के दौरान शिक्षा की गुणवत्ता, मिड-डे-मील और अन्य व्यवस्थाओं की गहन समीक्षा की जाए और यह सुनिश्चित हो कि छात्रों को गुणवत्तापरक शिक्षा मिले।

बैठक में मौजूद अधिकारी

इस बैठक में अपर समाहर्ता रविकांत सिंन्हा, जिला शिक्षा पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी समेत सभी शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....