जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभूम जिले के लगभग आधा दर्जन प्राथमिक स्कूल ऐसे है, जहां मात्र एक शिक्षक नियुक्त है। जिसमें प्राथमिक विद्यालय पलासबनी, नूतनडीह, प्राथमिक विद्यालय हीराडीह सहित कई स्कूल शामिल है। सोमवार से स्कूलों में नियमित तौर पर पढ़ाई शुरू होगी। ऐसे में इन स्कूलों में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई प्रभावित होगी। इन स्कूलों में शिक्षकों की प्रतिनियुक्ती को लेकर झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ जमशेदपुर के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार कर्ण की अध्यक्षता में एक प्रतिनिधि मंडल प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जमशेदपुर से मुलाकात कर शिक्षक प्रतिनियुक्ति की मांग की है। संघ ने कहा कि प्रखंडाधीन बहुत से प्राथमिक विद्यालयों में एक ही शिक्षक कार्यरत है। विद्यालय एक शिक्षक होने से विभागीय कार्य एवं पठन-पाठन प्रभावित होता है। विद्यालय में एफएलएन (फाउंडेशनल लिटरेसी एवं न्यूमेरेसी)जैसे महत्वाकांक्षी योजना क्रियान्वित किया जाना है। 7 मार्च से कक्षा का संचालन भी शुरू हो रहा है। ऐसे में एक शिक्षकीय विद्यालय के संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है। प्रखंड आधीन बहुत से मध्य विद्यालय हैं। जहां कक्षा से अधिक शिक्षक कार्यरत है। ऐसे विद्यालयों के शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति की जा सकती है। झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ मांग करता है कि जब तक शिक्षकों की स्थाई पदस्थापना विद्यालय में नहीं होती है तब तक कम से कम एक शिक्षक की प्रतिनियुक्ति किया जाए। जिससे विद्यालय का पठन-पाठन सुचारू रूप से क्रियान्वित हो सके। प्रतिनिधि मंडल में सचिव पीथो सोरेन, राजेश सिन्हा, शाहिद इकबाल, पीटर प्रकाश कच्छप,चंद्रभाल झा आदि उपस्थित थे।