मिरर मीडिया : कोरोना संक्रमण के कारण जान गंवाने वाले गरीब परिवारों को केरल सरकार ने आर्थिक मदद देने का फैसला किया है। आपको बता दें कि कोरोना से जान गंवाने वाले गरीब परिवारों को आर्थिक मदद के अतिरिक्त 5 हजार रुपये प्रति माह तीन साल तक देगी। केरल सरकार गरीबी रेखा से नीचे परिवारों को पांच हजार रुपये की यह अतिरिक्त मासिक सहायता तीन सालों तक दी जाएगी। जानकारी के अनुसार, ‘कोविड-19 से जान गंवाने वालों के आश्रित BPL परिवारों को आर्थिक सहयोग मिलेगा। आश्रितों को सोशल वेलफेयर, वेलफेयर फंड या अन्य पेंशन फंड की उपलब्धता उन्हें इसके लिए अपात्र नहीं बनाएगी।
इसका लाभ उन परिवारों को मिलेगा, जो राज्य में रह रहे हैं, फिर भले ही व्यक्ति की मौत राज्य के अंदर या बाहर या देश के बाहर हुई हो। कैबिनेट में लिए गए फैसले के मुताबिक, आश्रितों को एक पन्ने में आवेदन जमा करना होगा। वहीं ग्रामीण अफसर यह सुनिश्चित करेंगे कि आश्रित परिवार में कोई भी सरकारी कर्मचारी या आयकर दाता तो नहीं है। आवंटन के लिए आवेदकों को कार्यालय नहीं बुलाया जाएगा।