मिरर मीडिया : डीएवी पब्लिक स्कूल सिंदरी के कक्षा दसवीं और बारहवीं में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्रों के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर विद्यालय ने सम्मानित किया।
बता दें कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि धनश्याम ग्रोवर जी रहे। इस बाबत बच्चों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ये छात्र अन्य छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। कुमकुम ने जिस परिस्थिति में सफलता प्राप्त की है, वह कबीलेतारीफ है।
प्राचार्य महोदय ने कहा कि कुमकुम ने एक नजीर पेश की है। इस प्रकार की परिथिति में अच्छे अच्छों का हौसला समाप्त हो जाता है। विद्यालय कक्षा 12 की टॉपर कुमकुम गोराई को सम्मानित करते हुए गर्व का अनुभव करता है।
कक्षा 10 के टॉपर नयन दत्ता और अन्य 28 छात्र बधाई के पात्र हैं जिन्होंने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं। इन बच्चों में असीम संभावनाएं हैं और ये जिस क्षेत्र में जायेंगे अपने राष्ट्र के विकास में योगदान देगें। इन बच्चों को पारितोषिक भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी छात्रों के अभिभावक भी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि अत्यंत विषम परिस्थिति में सीबीएसई के बोर्ड परीक्षा देकर धनबाद जिले में छठा स्थान प्राप्त करने वाली डीएवी स्कूल सिंदरी की छात्रा कुमकुम की उपलब्धि अत्यंत सराहनीय है। विदित हो कि परीक्षा के दौरान ही एक सड़क दुर्घटना में कुमकुम के माता-पिता की मृत्यु हो गई थी तथा श्राद्ध कर्म के दौरान ही इसने 4-4 विषयों की परीक्षा दी थी।

