Homeधनबादबाघमारा में मजदूरों और किसानों के हक की गूंज, लाल झंडा के...

बाघमारा में मजदूरों और किसानों के हक की गूंज, लाल झंडा के नेतृत्व में जनसभा आयोजित : विधायक अरुप चटर्जी हुए शामिल

बाघमारा: भाकपा माले लिबरेशन बाघमारा प्रखंड कमेटी और बिहार कोलियरी कामगार यूनियन, गोविंदपुर एरिया तीन के संयुक्त तत्वावधान में खरखरी दुर्गा मंडप प्रांगण में विस्थापित मजदूरों, बेरोजगारों और किसानों की समस्याओं को लेकर एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया।

इस जनसभा में मुख्य अतिथि निरसा विधायक व जेबीसीसीआई सदस्य अरुप चटर्जी ने कहा कि मजदूरों और किसानों को अपने हक और अधिकार के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा। उन्होंने कहा कि बाघमारा पहले मजदूर आंदोलन के लिए जाना जाता था, लेकिन आज यह रंगदारी और माफियागिरी के लिए पहचाना जा रहा है, जिसे बदलने की जरूरत है।

उन्होंने प्रबंधन से स्थानीय लोगों को नियोजन एवं मुआवजा देने की मांग करते हुए कहा, “लाल झंडा का इतिहास रहा है कि जिस चीज की लड़ाई लड़ी जाती है, उसे अंजाम तक पहुंचाया जाता है।”

जनसभा में विशिष्ट अतिथि भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के केंद्रीय सचिव जे.के. झा, केंद्रीय उपाध्यक्ष शेख रहीम, ब्लॉक टू एरिया के क्षेत्रीय सचिव नकुल महतो सहित कई अन्य नेताओं ने संबोधित किया।

नेताओं ने 70-80 के दशक में मजदूर आंदोलनों की याद दिलाते हुए कहा कि आज भी मजदूरों को अपने अधिकारों की लड़ाई लड़नी होगी।

विधायक अरुप चटर्जी ने यह भी स्पष्ट किया, “ना मुझे बीसीसीएल में ठेकेदारी करनी है, ना आउटसोर्सिंग कंपनी का पार्टनर बनना है और ना ही ट्रांसपोर्टिंग कार्य में कोई रुचि है। इसलिए हमें किसी से डरने की जरूरत नहीं है।”

इस जनसभा में वरिष्ठ नेता धनंजय महतो, बैधनाथ सोरेन, अनिल बाऊरी, पी.एन. तिवारी, बलदेव वर्मा, सीताराम कर्मकार, गोपाल महतो, शेख नवाब, हाजी हुसैन, हाजी शेख मन्नान, वंशी महतो, भरत महतो और मुन्ना तिवारी ने भी अपने विचार रखे।

जनसभा की अध्यक्षता देवाशीष चटर्जी ने की एवं संचालन राजेश महतो ने किया।

सभा में भारी संख्या में मजदूर, किसान और स्थानीय लोग मौजूद रहे और उन्होंने अपने अधिकारों के लिए संघर्ष जारी रखने का संकल्प लिया।

बाघमारा से धर्मेन्द्र सिंह की रिपोर्ट….

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular