बरहेट थाना क्षेत्र के रांगा घुटू टोला के पास अपराधियों ने मंगलवार की देर रात एनटीपीसी की फरक्का-ललमटिया रेलवे ट्रैक को विस्फोट कर उड़ा दिया। इस घटना के बाद कोयले की ढुलाई ठप हो गई है।
पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है और मामले की जांच में जुटी हुई है। विस्फोट इतना भयानक था कि रेलवे ट्रैक का टुकड़ा घटनास्थल से काफी दूर जाकर गिरा। विस्फोट के कारण रेल लाइन में 470 सेंटीमीटर का गैप हो गया है।
इस रेल लाइन से गोड्डा जिले में स्थित ललमटिया कोयला परियोजना से एनटीपीसी फरक्का को कोयले की आपूर्ति की जाती है। इस लाइन पर केवल मालगाड़ी ही चलती है।
फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। घटना के पीछे के कारणों और अपराधियों की पहचान के लिए जांच की जा रही है।