बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले राज्यों पर भी मेहरबान है। मुख्यमंत्री ने आज गोपालगंज पहुंचकर जिले को करोड़ों की सौगात दी है। मुख्यमंत्री ने कुल 1599 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने राज्य के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई और कहा कि सरकार जनहित में लगातार कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी और सांसद संजय झा रविवार को गोपालगंज पहुंचे। इस मौके पर उन्होंने सबेया फील्ड में विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों का निरीक्षण किया और योजनाओं के लाभुकों से सीधा संवाद स्थापित किया। मुख्यमंत्री ने इस दौरान कुल 1599 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। हथुआ प्रखंड में आयोजित भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने जहां 1295 करोड़ की लागत से 124 योजनाओं का शिलान्यास किया। वहीं, 289 करोड़ की लागत से 61 योजनाओं का उद्घाटन भी किया।
सीएम ने दिलाई 2005 से पहले के हालात की याद
इस मौके पर सीएम ने कहा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति बेहद खराब थी, लोग शाम को घर से निकलने में डरते थे। लेकिन पिछले 20 वर्षों में बिहार ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए बताया कि शिक्षा के क्षेत्र में अब तक पांच लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की गई है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में कई नए मेडिकल कॉलेज खोले गए हैं। आम जनता को राहत देते हुए 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त की गई है। वहीं वृद्धा पेंशन में बढ़ोतरी और महिलाओं को रोजगार देने पर भी सरकार ने जोर दिया है।
मंच से पीएम मोदी के लिए ताली बजवाने की अपील
मुख्यमंत्री ने अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री बिहार के विकास में काफी मदद कर रहे हैं। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने मंच से कार्यकर्ताओं को पीएम मोदी के लिए ताली बजवाने की अपील भी की। गोपालगंज में जिन योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया गया उनमें सदर अस्पताल का नया भवन, एसडीआरएफ का नया भवन, वन स्टॉप सेंटर भवन, कई पंचायत सरकार भवन और ग्रामीण इलाकों के लिए आधारभूत संरचनाओं से जुड़ी परियोजनाएं शामिल हैं।
सम्राट चौधरी ने सरकार की उपलब्धियों गिनाई
उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी सरकार की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला और कहा कि यह कार्यक्रम राज्य के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने सरकार की उपलब्धियों को गिनाते हुए कहा कि यह आयोजन बिहार के विकास पथ पर एक और मजबूत कदम है। उन्होंने दावा किया कि राज्य के हर क्षेत्र को विकास की मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है। वहीं सांसद संजय झा ने भी अपनी बात रखते हुए कहा कि सरकार ने क्षेत्र के विकास के लिए लगातार ठोस कदम उठाए हैं और आज का कार्यक्रम उसकी गवाही है।