Bihar: पटना में कार ने 5 को रौंदा, नानी और दो नातिन समेत चार की मौत

Neelam
By Neelam
2 Min Read

पटना के बाढ़ थाना क्षेत्र के जमुनीचक गांव में शौच करने जा रहे एक ही परिवार के पांच लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। वाहन के टक्कर लगने से चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है। घायल को पीएमसीएच में भर्ती करवाया गया है। मृतकों में दो महिला और दो बच्ची शामिल हैं।

दो महिलाओं और दो बच्चियों की मौके पर मौत

हादसा बाढ़ थाना क्षेत्र के जामुनीचक गांव के पास एनएच-30ए पर हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार से आ रही थार अचानक सड़क किनारे पैदल जा रहे लोगों पर चढ़ गई। एक-एक कर सभी पांच लोग उसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही दो महिलाओं और दो बच्चियों ने दम तोड़ दिया। वहीं गंभीर रूप से घायल एक महिला को आनन-फानन में पटना पीएमसीएच भेजा गया, जहां उसकी हालत नाज़ुक बनी हुई है।

एक महिला की हालत गंभीर

जानकारी के अनुसार, मृतकों में सुधा देवी, उनकी दो नातिनें लाडो और काव्या तथा पड़ोसी की बेटी खुशी कुमारी शामिल हैं। हादसे में सुधा देवी की पुत्री ज्योति देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें पहले अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया और बाद में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। 

हादसे के विरोध में बवाल

हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई और आसपास के ग्रामीण बड़ी संख्या में जुट गए। आक्रोशित ग्रामीणों ने चालक की गिरफ्तारी और वरीय पदाधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग करते हुए गुलाबबाग–सकसोहरा टू-लेन सड़क को जाम कर दिया। लोगों ने सड़क पर जमकर प्रदर्शन किया और वाहन चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझाने-बुझाकर शांत करवाया। पुलिस ने लोगों को उचित मुआवजा और कार्रवाई का आश्वासन दिया। 

Share This Article