मिरर मीडिया : बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद बनी महागठबंधन सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार में आज यानी मंगलवार को कुल 31 विधायक मंत्री पद की शपथ ग्रहण करेंगे। राज्यपाल फागू चौहान सुबह साढ़े ग्यारह बजे इन सभी लोगों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। जिन विधायकों को मंत्री पद की शपथ दिलाई जानी है
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के बीच मंत्रिमंडल को लेकर जो फॉर्मूला तय हुआ है उसके मुताबिक राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के 15, जनता दल युनाइटेड (जेडीयू) के 12, कांग्रेस के दो, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के एक और एक निर्दलीय विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे वहीं, विधानसभा अध्यक्ष का पद आरजेडी के खाते में जाएगा। आरजेडी के नेता अवध बिहारी चौधरी बिहार विधानसभा के नए स्पीकर होंगे।