मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: धनबाद के बीआईटी सिंदरी में सोमवार रात का माहौल अचानक युद्धक्षेत्र में तब्दील हो गया, जब सीनियर छात्रों ने रैगिंग के नाम पर जूनियर छात्रों पर बेरहमी से हमला बोल दिया। लाठी, डंडे, हॉकी और ईंटों से लैस सीनियर छात्रों ने होस्टल के कमरों में घुसकर जूनियर्स की पिटाई की और उनके निजी सामानों को तहस-नहस कर दिया।
घटना में आधा दर्जन से अधिक छात्र घायल हो गए हैं, जबकि कई छात्रों ने जान बचाने के लिए देर रात जंगल में शरण ली। घबराए हुए कई जूनियर छात्र संस्थान छोड़कर घर की ओर रवाना हो गए हैं। सीनियर छात्रों ने न सिर्फ विद्यार्थियों के कमरों में तोड़फोड़ की, बल्कि एक घायल छात्र के परिजनों की गाड़ी को भी निशाना बनाया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सीनियर छात्रों ने सोमवार की रात तीन बार कॉलेज कैंपस में उत्पात मचाया। इस दौरान संस्थान प्रशासन मूकदर्शक बना रहा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन उपद्रवी छात्रों को नियंत्रित करना उसके लिए भी चुनौतीपूर्ण साबित हुआ।
इस घटना से पूरे कैंपस में डर और असुरक्षा का माहौल है। अब बीआईटी सिंदरी प्रशासन अनुशासनहीन छात्रों पर सख्त कार्रवाई के मूड में नजर आ रहा है। घायल छात्रों ने बताया कि सीनियर्स ने अचानक हमला बोल दिया और उनके मोबाइल, लैपटॉप, बेड और फर्नीचर तक तोड़ डाले।

