मिरर मीडिया संवाददाता, बोकारो: बोकारो जिले के झोपड़ी कॉलोनी से दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 16 मई को महज 16 साल की नाबालिग के साथ चार युवकों ने गैंगरेप किया। दरिंदों की दरिंदगी यहीं नहीं रुकी, बल्कि पीड़िता को धमकी दी गई कि अगर किसी से कुछ कहा तो अंजाम बहुत बुरा होगा।
नाबालिग अपने एक मित्र के साथ घर में बैठकर बात कर रही थी। तभी चार युवक वहां घुस आए। उन्होंने पहले उसके मित्र को पीटा और भगा दिया। फिर एक आरोपी ने उसे कमरे में ले जाकर बलात्कार किया और बाकी तीनों ने दरवाजा बंद कर अपराध में उसका साथ दिया।

डरी-सहमी लड़की ने दो दिन तक किसी से कुछ नहीं कहा, लेकिन जब हिम्मत जुटाकर मां को बताया, तब जाकर परिवार थाने पहुंचा। मंगलवार देर रात माराफारी थाने में एफआईआर दर्ज हुई।
पीड़िता की मां ने बयान किया दर्द
“जिस तरह मेरी बेटी को तड़पाया गया, वैसी सज़ा इन हैवानों को भी मिलनी चाहिए। फांसी के फंदे तक ले जाओ इनको। मेरी बच्ची की मासूमियत रौंद दी गई है।”
माराफारी थाना प्रभारी मोहम्मद आजाद ने बताया कि घटना की लिखित शिकायत दर्ज कर ली गई हैं और मामले में जांच शुरू कर नाबालिक का मेडिकल कराया जा रहा है। घटना में चार युवक शामिल थे। एक ने रेप किया है लेकिन संख्या चार होने के कारण या मामला गैंगरेप का ही बनता है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।