बोकारो में बाइक सवार ने झपट्टा मार महिला के गले से छीनी चैन

KK Sagar
3 Min Read

बोकारो जिले के सेक्टर 4 सिटी सेंटर स्थित पुलिस क्लब के पास एक महिला से सोने की चैन छिनतई का मामला सामने आया है। प्रतिदिन हजारों लोगों की भीड़ रहने वाले सिटी सेंटर में हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला अपने बच्चे और परिवार के साथ खरीदारी के लिए सिटी सेंटर आयी थी। तभी केकरी शॉप के पास एक काले रंग की बाइक पर सवार युवक, जो पीले रंग की टी-शर्ट पहने हुए था, अचानक महिला के गले से सोने की चैन और लॉकेट छीनकर फरार हो गया। महिला ने बताया कि वह जोर से चिल्लाई, जिसके बाद आस-पास मौजूद लोग दौड़े लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।

महिला ने बताया कि घटना के वक्त उसका बच्चा भी साथ में था और अगर कुछ गड़बड़ होती तो बच्चे को भी चोट लग सकती थी। घटना के तुरंत बाद महिला ने अपने परिजनों को सूचना दी और फिर पुलिस को जानकारी दी गई।

घटना की सूचना मिलते ही सिटी डीएसपी आलोक रंजन और सेक्टर 4 थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़िता से पूछताछ की और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है। पुलिस ने महिला से थाने में लिखित शिकायत दर्ज करने को कहा है और मामले की गहन जांच में जुट गई है।

बता दें कि हाल के दिनों में बोकारो में चैन स्नैचिंग की घटनाएं बढ़ी हैं। इससे पहले भी कई थाना क्षेत्रों में ऐसी वारदातें सामने आ चुकी हैं। महिला ने पुलिस पर भरोसा जताते हुए कहा कि उसे उम्मीद है पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर उसका चैन वापस दिलाएगी।

गौरतलब है कि पुलिस प्रशासन के निर्देश के बावजूद कई दुकानदार अपने दुकानों के बाहर सीसीटीवी कैमरे नहीं लगा रहे हैं, जिससे अपराधियों की पहचान में मुश्किलें आ रही हैं। दुकानदार अंदर कैमरे तो लगाते हैं, लेकिन बाहर नजरअंदाजी करते हैं। ऐसे में पुलिस को नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों पर सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....