हजारीबाग में दिनदहाड़े लूट : सीएसपी संचालिका से 2.52 लाख रुपये लूटकर फरार हुए बदमाश

KK Sagar
2 Min Read

हजारीबाग जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र के सिरसी दामोडीह गांव में मंगलवार की सुबह बड़ी लूट की घटना हुई। बदमाशों ने ग्राहक सेवा केंद्र (CSP) संचालिका से 2 लाख 52 हजार रुपये लूट लिए और मौके से फरार हो गए।

जानकारी के अनुसार, केंद्र संचालिका खेलांति देवी रोजाना की तरह सुबह करीब 10 बजे सीएसपी खोलकर पूजा-अर्चना कर रही थीं। तभी दो युवक ग्राहक बनकर पहुंचे और लेन-देन से जुड़ी बातों में उलझा दिया। इसी दौरान एक युवक ने कैश काउंटर से रखे सारे रुपये निकाल लिए और दोनों मोटरसाइकिल से भाग निकले।

शोर मचाने पर ग्रामीण जुटे, लेकिन तब तक आरोपी काफी दूर निकल चुके थे। लोगों का कहना है कि घटना इतनी अचानक हुई कि प्रतिक्रिया देने का मौका ही नहीं मिला।

सूचना पाकर कटकमदाग थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में छापेमारी की है और सीसीटीवी फुटेज समेत तकनीकी माध्यमों से लुटेरों की तलाश जारी है।

दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी है। ग्रामीणों में आक्रोश है कि अपराधी खुलेआम लूट की घटना को अंजाम देकर निकल जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....