Homeराज्यDELHIदिल्ली चुनाव 2025 : रुझानों में बीजेपी को बहुमत, AAP का किला...

दिल्ली चुनाव 2025 : रुझानों में बीजेपी को बहुमत, AAP का किला ढहता दिखा

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे आने शुरू हो गए हैं और अब तक के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को स्पष्ट बहुमत मिलता नजर आ रहा है। बीजेपी 48 सीटों पर बढ़त बना चुकी है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) 21 सीटों पर सिमटती दिख रही है। कांग्रेस मात्र एक सीट पर आगे है। अगर यही रुझान अंतिम नतीजों में बदलते हैं, तो 27 साल बाद दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनेगी।

AAP को भारी नुकसान, केजरीवाल ने बनाई बढ़त

पिछले दो चुनावों में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी इस बार कई महत्वपूर्ण सीटों पर पिछड़ती नजर आ रही है। हालांकि, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने नई दिल्ली सीट से बढ़त बना ली है। इसके बावजूद उनकी पार्टी को तगड़ा झटका लग रहा है।

बीजेपी की रणनीति कारगर, जश्न की तैयारी शुरू

बीजेपी इस बार 68 सीटों पर चुनाव लड़ी थी और अब वह बहुमत के आंकड़े को पार कर चुकी है। पार्टी के नेता और कार्यकर्ता जश्न की तैयारियों में जुट गए हैं। दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना भी की

क्या बोले थे एग्जिट पोल?

एग्जिट पोल पहले ही बीजेपी की बड़ी जीत का दावा कर चुके थे, और अब नतीजे भी उसी ओर इशारा कर रहे हैं। अगर यह रुझान बरकरार रहते हैं, तो यह दिल्ली की राजनीति में बड़ा बदलाव साबित होगा

अब सबकी निगाहें अंतिम नतीजों पर

चुनाव आयोग के मुताबिक, बीजेपी 37 सीटों पर निर्णायक बढ़त बना चुकी है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि क्या आम आदमी पार्टी अंतिम समय में वापसी कर पाएगी या बीजेपी दिल्ली में नया इतिहास रचेगी। कुछ ही घंटों में तस्वीर पूरी तरह साफ हो जाएगी।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular