देवघर, 18 मार्च: जसीडीह इंडस्ट्रियल एरिया स्थित इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) डिपो के समीप झाड़ियों में लगी आग भयंकर रूप ले चुकी है। आग बदलाडीह गांव की झाड़ियों से बढ़ते-बढ़ते आईओसीएल डिपो परिसर तक पहुंच गई है, जिससे बड़ा खतरा पैदा हो गया है।
गांव कराया गया खाली, दमकल की टीमें जुटीं
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने संथालडीह गांव को खाली करा दिया है और लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। सूचना मिलते ही देवघर अग्निशमन विभाग की दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गईं। आईओसीएल की सुरक्षा टीम ने भी अग्निरोधी फीचर्स एक्टिवेट कर दिए हैं ताकि आग डिपो तक न पहुंचे।
पेट्रोलियम पदार्थों तक नहीं पहुंची आग, लेकिन स्थिति गंभीर
फिलहाल आग पेट्रोलियम पदार्थों तक नहीं पहुंची है, लेकिन उसकी लपटें गोदाम तक पहुंचने लगी हैं। इससे बड़ा हादसा होने की आशंका बनी हुई है। दमकलकर्मी और प्रशासन आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।
दमकल विभाग का दावा – जल्द होगी आग पर काबू
दमकल विभाग ने भरोसा दिलाया है कि आग को जल्द ही काबू में कर लिया जाएगा। स्थानीय प्रशासन और इंडियन ऑयल की टीमें मिलकर स्थिति को संभालने में लगी हुई हैं। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है और लोग दहशत में हैं।