मिरर मीडिया संवाददाता, धनबाद: न्यू टाउन हॉल में मंगलवार को पुलिस विभाग के अधिकारियों के लिए प्रोन्नती समारोह ‘पिपिंग सेरेमनी’ का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 254 पुलिस कर्मियों को प्रमोशन दिया गया। इनमें से 250 सिपाही और हवलदार को सहायक पुलिस अवर निरीक्षक (ASI) के पद पर प्रोन्नत किया गया। इसके अतिरिक्त, 3 अधिकारियों को पुलिस निरीक्षक और 1 अधिकारी को अवर पुलिस निरीक्षक के पद पर प्रोन्नत किया गया।
धनबाद के एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन ने प्रमोशन पाने वाले सभी अधिकारियों को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने समारोह में प्रमोट हुए अधिकारियों को नए पद के साथ मिलने वाले स्टार लगाकर सम्मानित किया। एसएसपी जनार्दनन ने कहा कि यह सभी अधिकारियों के जीवन का एक यादगार क्षण है और उन्हें अपनी नई जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा और मेहनत से निभाने की सलाह दी।
समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे, जिन्होंने प्रोन्नत अधिकारियों को उनके नए पद की शुभकामनाएं दीं।