Dhanbad में 50 वाहनों से नियमों की अनदेखी के खिलाफ वसूला गया 50 हजार का जुर्माना

KK Sagar
2 Min Read

Dhanbad में सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराने को लेकर लगातार यातायात पुलिस द्वारा जांच अभियान चलाये जा रहे हैं इसी क्रम में रविवार को सिटी सेंटर के पास करीब 50 वाहनों से नियमों की अनदेखी के खिलाफ जुर्माना वसूले गए। जांच के क्रम में कई वाहन चालक हेलमेट नहीं पहने थे, तो किसी ने सड़क पर अवैध पार्किंग कर रखी थी तो कोई गलत दिशा से प्रवेश कर रहा था।

50 वाहनों से 50 हज़ार का जुर्माना

वहीं पूरे मामले पर जानकारी देते हुए ट्रैफिक सार्जेंट मेजर राकेश कुमार दुबे ने बताया कि करीब 50 वाहनों से 50 हज़ार के आसपास जुर्माना वसूले गए हैं लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं और अब तक करीब लाखों रुपए जुर्मान वसूले गए हैं लोगों में सुधार भी आई है और यह अपील करेंगे कि लोग नियमों का पालन जरूर करें।

यातायात पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर शहर में चलाया जा रहा है जांच अभियान

बता दें कि लगातार यातायात पुलिस उपाधीक्षक के निर्देश पर शहर में जांच अभियान चलाई जा रही है जिसका मुख्य उद्देश्य यातायात व्यवस्था को सुचारू करना और लोगों को सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन कराना है ताकि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाया जा सके।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....