धनबाद में 15 लाख की साइबर ठगी का आरोपी गिरफ्तार, 14 फर्जी खातों से करता था ठगी

Uday Kumar Pandey
1 Min Read

संवाददाता, धनबाद: साइबर सेल ने ऑनलाइन ठगी के मामले का खुलासा करते हुए रविवार को बरवाअड्डा न्यू कॉलोनी निवासी अभिनंदन कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी पर एक व्यक्ति से करीब 15 लाख रुपये की ठगी का आरोप है।

शिकायत पर मामला दर्ज कर साइबर टीम ने जांच शुरू की और बैंक खातों की ट्रांजैक्शन हिस्ट्री खंगालते हुए आरोपी तक पहुंची। जांच में सामने आया कि अभिनंदन 14 फर्जी बैंक खाते खुलवाया था, जिनका इस्तेमाल ठगी करने में किया करता था।

आरोपी के मोबाइल से जुड़े नंबरों पर NCRP पोर्टल पर कुल 29 शिकायतें दर्ज पाई गई हैं। गिरफ्तारी के समय पुलिस ने पोको मोबाइल फोन और दो सिम कार्ड भी जब्त किए हैं।

पुलिस पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है और उम्मीद है कि जल्द ही गिरोह के अन्य सदस्यों का भी खुलासा होगा।

TAGGED:
Share This Article
Follow:
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।
error: Content is protected !!