मिरर मीडिया, डिजिटल डेस्क : झरिया के चौथाई कुल्ही में सोमवार की रात आपसी कहासुनी के बाद अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। गोली की घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। वहीं घायल युवक को स्थानीयो की मदद से झरिया के निजी क्लीनिक में ले जाया गया। जहां गंभीर स्थिति देखते हुए चिकित्सकों ने धनबाद रेफर कर दिया। फिलहाल अशर्फी अस्पताल में युवक का इलाज चल रहा है युवक के सर में गोली लगी है और स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चौथाई कुल्ही मोटीया पट्टी में विनोद रवानी के पुत्र अमन रवानी को गोली मारी गई है। घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि शाम लगभग 7 बजे एक कार पर सवार 5-6 युवक शराब के नशे में तेज गति से कार चला रहे थे जहां उसे रोक कर तेज गति से कार चलाने के लिए मना किया गया। इसके बाद युवकों से बहसा बहसी हुई और कार सवार युवक वहां से चले गए । कुछ देर के बाद युवक अन्य साथियों के साथ वापस मौके पर पहुंचा और अमन को धमकाने लगा दोनों में कहा सुनी बढ़ गई और देखते हैं देखते आरोपी नेअमन रवानी पर फायरिंग कर दी। गोली अमन के सर में लगी, जिससे अमन घायल होकर नीचे गिर पड़ा। आरोपी युवक का नाम अनुज पासवान बताया जा रहा है उसी के द्वारा गोली चलाई गई है हालांकि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है