HomeEDDhanbad में ED के रेड : कोयला कारोबारी सह राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य...

Dhanbad में ED के रेड : कोयला कारोबारी सह राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कर्मी के ठिकानों पर चल रही जाँच

Dhanbad में एक बार फिर ED की दबिश देखने को मिली है। बता दें कि धनबाद में मंगलवार को ED की टीम पहुंची है। जानकारी के अनुसार Dhanbad के कोयला कारोबारी सह स्वास्थ्य विभाग के राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन कर्मी प्रमोद कुमार सिंह के ठिकानों पर ED की टीम नें छापेमारी की है। फिलहाल प्रमोद कुमार सिंह के ठिकानों को खंगाल रही है।

बता दें कि प्रमोद सिंह का घर सरायढेला थाना क्षेत्र में है। वहीं खबर के अनुसार योजनाओं में वित्तीय गड़बड़ी को लेकर ED द्वारा छापेमारी की जा रही है। यहाँ बता दें कि ED द्वारा समन भेजे जाने के बाद भी प्रमोद सिंह ED कार्यालय में उपस्थित नहीं हुआ जिसके बाद कार्रवाई करते हुए ED नें  छापेमारी की है।

गौरतलब है कि वर्ष 2016 में ACB ने प्रमोद सिंह के ठिकानों पर छापेमारी की थी जहाँ कर करोड़ो की संपत्ति निकलने का मामला सामने आया था। मामले में ACB भी ने भी आय  अधिक संपत्ति का मामला भी दायर किया था।  उस समय प्रमोद सिंह चासनाला में ब्लॉक अकाउंटेंट मैनेजर के पद पर कार्यरत था।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular