Dhanbad में तेज आवाज़ के साथ धरती धंसी और गोफ़ में समा गया करंट दौड़ता हुआ बिजली का खम्भा

KK Sagar
1 Min Read

Dhanbad में BCCL ईस्ट कतरास कांटा घर के निकट भूधंसान की घटना घटित हुई है। जहाँ तेज आवाज़ के साथ जमीन धंसी और गोफ़ बन गया। इस घटना में वहाँ पर स्थित एक बिजली का खंभा गोफ में समा गया। वहीं गनीमत ये रही कि उस समय वहाँ कोई मौजूद नहीं था और एक बड़ा हादसा होने से टल गया।

बता दें कि जिस वक्त ये हादसा हुआ उस समय गोफ़ में समाए बिजली के खंभे में करंट दौड़ रहा था जबकि आस पास कई मवेशी भी थे। वहीं स्थानीय लोगों के अनुसार बिजली का खंभा के गोफ में गिरते ही शॉर्ट सर्किट होने से तेज चिंगारी निकलने लगी मौके पर तैनात CISF ने अनहोनी की आशंका को देखते हुए त्वरित बिजली काट दी। इस बाबत घटना की जानकारी मिलने के बाद बीसीसीएल के अधिकारी मौके पर पहुंचे और गोफ को भरवाया।

गौरतलब है कि गोफ़ बनने के बाद स्थानीय लोग और BCCL के अधिकारी अलग अलग कारणों का हवाला दें रहें है। स्थानीय लोगों का कहना है कि आउटसोर्सिंग द्वारा हैवी ब्लास्टिंग के कारण गोफ बना है जबकि BCCL के अधिकारी का कहना हैं कि अवैध खनन के कारण गोफ बना है।

TAGGED:
Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....