HomeधनबादDhanbadधनबाद में अखाड़ों का जोश चरम पर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के...

धनबाद में अखाड़ों का जोश चरम पर, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम के साथ संध्या में रामनवमी पर दिखेगा पराक्रम का नजारा

रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। धनबाद जिले में रविवार को जहां एक ओर श्रद्धालु भारी संख्या में हनुमान मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए उमड़े, वहीं दूसरी ओर जिला प्रशासन ने कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम किए हैं।

पूरे जिले में कंट्रोल रूम से निगरानी की जा रही है। मजिस्ट्रेट और पुलिस बल तैनात हैं और प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति या शिकायत की सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम से त्वरित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। दंडाधिकारी और पुलिस बल मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लेकर आवश्यक कदम उठाएंगे।

प्रशासन द्वारा अखाड़ा जुलूस को लेकर भी विशेष तैयारी की गई है। सभी अखाड़ा दलों को गाइडलाइनों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं। इस तरह रामनवमी के पावन अवसर पर जहां धार्मिक उल्लास का माहौल है, वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular