धनबाद में अवैध बालू कारोबारियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। खनन विभाग की टीम पर गुरुवार को सरायढेला थाना क्षेत्र अंतर्गत गोल बिल्डिंग के पास बालू माफियाओं ने हमला कर दिया। इस हमले में टीम का मोबाइल और लैपटॉप क्षतिग्रस्त कर दिया गया और नुकसान भी पहुंचाया गया।
औचक निरीक्षण के दौरान हुआ हमला
खनन विभाग ने गुरुवार सुबह चार अवैध बालू लदे वाहनों को पकड़ा था और संबंधित कार्रवाई के लिए इन्हें थाने को सुपुर्द किया था। इसके बाद टीम जब औचक निरीक्षण पर निकली, गोल बिल्डिंग के पास बलियापुर रोड में अवैध बालू लदे वाहन को रोकने का प्रयास किया तभी बालू माफिया काफी संख्या में एकजुट हो गए और पकड़े गए वाहन को वहां से भागते हुए खनन की टीम और साथ में मौजूद पुलिसकर्मियों पर तभी हमला कर दिया। इस दौरान खनन के अधिकारी के मोबाइल और लैपटॉप छीन कर फेंक दिया गया गाड़ी पर भी बेलचा से हमला किया गया है, हमले में बालू कारोबार से जुड़े कुछ नाम सामने आए हैं, जो थार से आए हुए थे और सरायधेला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं।
CO पर भी हो चुका है हमला
ध्यान देने वाली बात यह है कि इससे पहले भी अवैध बालू माफियाओं का दुस्साहस देखने को मिला था। विगत महीने ही गोविंदपुर अंचल अधिकारी (CO) पर हमला हुआ था। इन घटनाओं ने धनबाद में बालू माफियाओं के बढ़ते मनोबल और स्थानीय प्रशासन की चुनौतियों को उजागर कर दिया है।
प्रशासन की कार्रवाई और चुनौती
खनन विभाग ने अवैध कारोबार के खिलाफ सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की है, लेकिन लगातार हो रहे हमलों ने विभागीय कर्मियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अवैध बालू कारोबारियों की दबंगई और प्रशासन के सामने मौजूद चुनौतियों को लेकर अब सख्त कदम उठाने की जरूरत है।
बोले SSP की जाएगी कड़ी कार्रवाई लिस की जांच जारी
सरायढेला थाना पुलिस ने इस घटना के संबंध में जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए वाहनों और हमले से जुड़े अपराधियों की पहचान की जा रही है। धनबाद SSP एचपी जनार्दनन ने कहा कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस तरह की घटनाएं धनबाद में कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करती हैं और अवैध कारोबारियों के खिलाफ ठोस कार्रवाई की मांग करती हैं।