मिरर मीडिया : झारखंड में ED फुल एक्शन में दिख रही है। लगातार कार्रवाई के बीच सेना जमीन सहित अन्य जमीन मामले में इसके तार बंगाल से जुडते हुए पाए गए वहीं झारखंड में भी लगातार पूछताछ जारी है। जानकारी के अनुसार आज 5 जमीन दलालों से ईडी पूछताछ करेगी। बता दें कि इन सभी को ईडी ने पूछताछ के लिए समन भेजा है।
विपिन सिँह, शेखर कुशवाहा, प्रियरंजन सहाय, श्याम भाटिया एवं रवि भाटिया से ED पूछताछ करने वाली है। अब फरार चल रहें विपिन सिंह ED द्वारा समन भेजे जाने के बाद पहुँचते हैं या नहीं।