जमुई जिला इकाई में गृहरक्षकों की भर्ती के तहत शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन आज सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। यह परीक्षा विज्ञापन संख्या-01/2025 के आलोक में आयोजित की गई थी।
इस प्रक्रिया में कुल 1400 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किए गए थे, जिनमें से 975 अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा में सम्मिलित हुए। 1600 मीटर दौड़ में 233 अभ्यर्थी सफल रहे, जिनमें से ऊंचाई और सीना माप में 13 अभ्यर्थी निर्धारित मानकों को पूरा नहीं कर पाए, जिससे उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया।
आज दिनांक 02.06.2025 को ऊंची कूद, लंबी कूद और गोला फेंक की परीक्षा आयोजित की गई, जिसमें कुल 220 अभ्यर्थियों ने भाग लिया। इनमें से 10 अभ्यर्थी चिकित्सकीय जांच में अनफिट/असफल पाए गए।
अंततः शारीरिक दक्षता की सभी जांचों में कुल 210 अभ्यर्थी सफल (Qualified) घोषित किए गए।