जमुई में विश्व रक्तदाता दिवस पर जिलाधिकारी ने किया रक्तदान : बोले सब मिलकर करे योगदान

KK Sagar
1 Min Read

विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर 14 जून 2025 को जमुई जिला अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में जिलाधिकारी नवीन भा. प्र. से. ने रक्तदान कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने इस मुहिम की सराहना करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और सभी को इसमें आगे आकर योगदान देना चाहिए।

उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर किसी जरूरतमंद की जान बचा सकता है और इससे स्वास्थ्य पर कोई नकारात्मक असर नहीं होता। रक्तदान को लेकर लोगों में फैली भ्रांतियों को दूर करने और उन्हें प्रेरित करने के उद्देश्य से उन्होंने स्वयं रक्तदान किया।

इस मौके पर जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ-साथ अस्पताल के चिकित्सकों ने भी रक्तदान कर इस पुनीत कार्य में भागीदारी निभाई।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....