HomeधनबादDhanbadकापासारा में फिर जोरदार आवाज के साथ धंसी जमीन : खटाल हुआ...

कापासारा में फिर जोरदार आवाज के साथ धंसी जमीन : खटाल हुआ ध्वस्त : बाल बाल बचे दो भाई

मिरर मीडिया : बीती रात एक बार फिर ईसीएल मुगमा क्षेत्र के कापासारा आउटसोर्सिंग में आवाज़ के साथ लगभग 50 मीटर का दायरा लेते हुए चार फीट जमीन धंस गई। 

बता दें कि गुरुवार की रात 11 बजकर 15 मिनट में जमीन धंसी जिसमें अजय यादव का खटाल ध्वस्त हो गया। हालांकि इस दौरान उनके दो भाई अरविंद यादव व सुनील यादव बाल-बाल बच गए हैं और उनके मवेशी भी सुरक्षित हैं। इस घटना से रात में अवैध कोयला काटने वाले लोगों में अफरा-तफरी मच गई।

लगातार भू-धंसान की घटना के बीच भी घटना के समय सैकड़ों लोग कोयला काट रहे थे। भू-धंसान के बावजूद शुक्रवार की सुबह भी अवैध कोयला उत्खनन करने में लोग लगे हुए थे।

खबर के अनुसार स्वजनों की माने तो गुरुवार की रात जोरदार आवाज के साथ जमीन में कंपन होने लगी। जब तक समझ पाते तब तक हमारा खटाल व उसके बगल के आवास की दीवारें गिरने लगीं।
जबकि बगल के आवास में सो रहे अरविंद व सुनील यादव फंस गए। हालांकि किसी तरह वे लोग निकले और फिर खटाल में फंसे मवेशियों को बाहर निकाला। करीब दो लाख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है।

बता दें कि हावड़ा-नई दिल्ली मुख्य मार्ग से मात्र 300 मीटर की दूरी पर चालू कापासारा आउटसोर्सिंग में अवैध खनन की जाती है। इसमें सैकड़ों की संख्या में बाहरी मजदूरों को बुलाकर कोयला कटा कर आसपास के स्थानीय भट्टे में पहुंचाया जाता है।

इधर कापासारा आउटसोर्सिंग के आसपास लगातार हो रहे भू-धंसान से ग्रामीणों में दहशत बना हुआ है। विदित हो कि इससे पहले 2022 में 18 नवंबर, 30 दिसंबर एवं 2023 में 08 जनवरी, 2023 को बंगाल बिहार धौड़ा जाने वाली सड़क पर 22 जनवरी और 26 जनवरी को 50 मीटर लंबा व 20 मीटर चौड़ाई का दायरा लेते हुए चार फीट जमीन धंस गई।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular