मिरर मीडिया : झारखंड में आपराधिक घटना रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। आए दिन लगातार ऐसी घटना सामने आ रही है। वही इसी क्रम में लातेहार सदर थाना क्षेत्र के रेलवे स्टेशन में शुक्रवार की रात ऑर्केस्ट्रा देखकर लौट रही नाबालिग के साथ गैंग रेप की घटना होने की खबर है। युवती के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। युवती को मेडिकल चेकअप के लिए लातेहार सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नाबालिग युवती अपने घर से ऑर्केस्ट्रा देखने लातेहार रेलवे स्टेशन आई हुई थी। इसी दौरान कुछ युवक नाबालिग युवती को बहला-फुसलाकर रेलवे स्टेशन के समीप ले गए और उनके साथ दुष्कर्म किया। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।