डिजिटल डेस्क। मिरर मीडिया: सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम पर पुण्य की डुबकी लगाई। इस दौरान उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम पर दोनों नेताओं ने वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-अर्चना की।
महाकुंभ में श्रद्धालुओं का बढ़ता सैलाब
महाकुंभ में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश सूचना विभाग के अनुसार, 26 जनवरी 2025 तक 13.21 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। हर दिन संगम पर भक्तों का तांता लगा हुआ है, और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है।
धार्मिक आस्था का केंद्र महाकुंभ
महाकुंभ श्रद्धालुओं के लिए धार्मिक और आध्यात्मिक आस्था का सबसे बड़ा केंद्र है। यहां पर आने वाले लोग पुण्य लाभ के लिए संगम में स्नान करते हैं और मोक्ष की कामना करते हैं। सरकार ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए व्यापक इंतजाम किए हैं, जिसमें सुरक्षा, स्वच्छता और यातायात प्रबंधन शामिल है।
सरकार का विशेष ध्यान
महाकुंभ के आयोजन को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार और प्रशासन की ओर से विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में मेले की हर व्यवस्था पर खास नजर रखी जा रही है, ताकि श्रद्धालु आसानी से अपने धार्मिक कर्तव्यों को पूरा कर सकें।