HomeJharkhand Newsधनबाद बिग ब्रेकिंग: पहलगाम आतंकी हमले के बाद झारखंड एटीएस का वासेपुर...

धनबाद बिग ब्रेकिंग: पहलगाम आतंकी हमले के बाद झारखंड एटीएस का वासेपुर में शिकंजा, देशविरोधी गतिविधियों के संदेह में 4 हिरासत में

धनबाद: शनिवार को झारखंड एटीएस (Anti-Terrorism Squad) ने धनबाद के वासेपुर, पांडरपाला, आजाद नगर, अमन सोसाइटी और भूली के ए ब्लॉक इलाके में बड़े स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया। इस दौरान एटीएस ने तीन युवक और एक युवती को हिरासत में लिया है।

जानकारी के मुताबिक, हिरासत में लिए गए लोगों के पास से लैपटॉप, स्मार्टफोन, डायरी और अन्य संदिग्ध सामग्री बरामद की गई है। यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले और उसमें 28 लोगों की मौत के बाद की गई है। प्रारंभिक जांच में मामला जेहादी विचारधारा फैलाने और अन्य देशविरोधी गतिविधियों से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।

एटीएस की टीम ने भूली ए ब्लॉक स्थित एक घर में छापेमारी के दौरान एक पेन ड्राइव भी जब्त की है। साथ ही, टीम AK-47 जैसे हथियारों की भी तलाश कर रही है।

छापेमारी अभियान में एटीएस के साथ झारखंड पुलिस की विशेष यूनिट जगुआर के जवान, धनबाद, बरवाअड्डा, केंदुआडीह, पुटकी और तेतुलमारी थाना की पुलिस टीम भी शामिल रही। इसके अलावा एसडीपीओ सिंदरी और डीएसपी विधि व्यवस्था नौशाद आलम खुद भी अभियान का नेतृत्व कर रहे थे।

फिलहाल हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ जारी है और मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड में हैं। आने वाले समय में इस कार्रवाई से जुड़ी और भी अहम जानकारियां सामने आने की उम्मीद है।

KK Sagar
KK Sagar
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....

Most Popular

error: Content is protected !!