जमशेदपुर : आपसी रंजिश में आदित्यपुर के सालडीह बस्ती में घर मे घुसकर युवक की तलवार से हत्या कर आरोपी वहां से फरार हो गए। वहीं उसके दो भाइयों को हमला कर घायल कर दिया। हत्या की घटना से लोगों में आक्रोश है। हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है। मरने वाले युवक का नाम बिंदु सुंडी है। घायलों में मृतक के छोटे भाई बाबू सुंडी समेत अन्य है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुचीं परिजनों और बस्ती के लोगों से पूछताछ कर आरोपियों का पता लगाने की कोशिश की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि मंगलवार आधी रात को बिंदु सुंडी नामक युवक सालडीह बस्ती में अपने मामा के घर पर था। उसी समय युधिष्ठिर, राजा और जयराम नामक युवक घर आ धमके और अचानक उसपर तलवार से हमला कर दिया। तलवार से हमला इतना घातक था कि युवक ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। बीच बचाव करने पर उसके भाई बाबू सुंडी और मिंटू बेलगंडी को तलवार से हमला के घायल कर दिया। तीनों युवक भाई हैं। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपसी रंजिश में घर मे घुसकर युवक की हत्या, पुलिस जांच में जुटी
Leave a comment

