जमशेदपुर। झारखंड एकेडमिक काउंसिल 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के बाद कॉपी मूल्यांकन कार्य शुरू कर दिया गया है। शिक्षकों को प्रतिदिन एक शिक्षक को 70 कॉपी जांचने आदेश दिए गए हैं। जिसके विरोध में सोमवार को झारखंड प्लस टू हाई स्कूलों के शिक्षकों ने आधे घंटे कार्य का बहिष्कार किया। जिसके बाद काला बिल्ला लगाकर कॉपी जांच की। इसके पूर्व 30 से 40 कॉपियां ही जांचने होते थे।वहीं शिक्षकों को इस बार प्रति कॉपी 10 रुपये का भुगतान किया जाएगा। जिससे शिक्षकों में नाराजगी है। इस संबंध में झारखंड प्लस टू शिक्षक संघ की ओर से जैक के सचिव को मेल के माध्यम से एक पत्र सौंपा गया। शिक्षकों ने वर्त्तमान ठहराव भत्ता 250 रुपया प्रतिदिन को बढ़ाकर न्यूनतम 1000 रुपया प्रतिदिन करने मूल्यांकन केन्द्रों पर पेय जल, पंखा, स्वच्छ शौचालय, अबाध बिजली सहित बैठने की व्यवस्था की मांग की है ग्रीष्मावकाश के दौरान मूल्यांकन कार्य के ऐवज में क्षतिपूर्ति अवकाश प्रदान करने की अनुशंसा की। संघ ने कहा कि इन मांगों को जल्द ही पूरा नहीं किया जाता तो चरणबद्ध आन्दोलन के लिए बाध्य होगा।