धनबाद : झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा 16 एवं 17 दिसंबर को होने वाली स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा को अचानक स्थगित कर दिए जाने के विरोध में बुधवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा धनबाद महानगर द्वारा रणधीर वर्मा चौक पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला जलाया गया और झारखंड सरकार के विरोध में नारे लगाए गए। इस दौरान बड़ी संख्या में भाजपा की महिला कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं ।
मीडिया से बात करते हुए भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष अमलेस सिंह ने बताया कि हेमंत सरकार अब तक की सबसे विफल सरकार है। सरकार युवाओं के जीवन के साथ खेल कर रही है। इसको लेकर पूरे प्रदेश के युवाओं में आक्रोश का माहौल है।इस सरकार ने बस चुनाव जीतने के लिए 5 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था और अब देने के समय केवल यहां के युवाओं को छलने का काम कर रही है ।
बता दें कि झारखंड कर्मचारी चयन आयोग के द्वारा आयोजित होने वाली स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 में करीब 6.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग द्वारा ऑफलाइन मोड में तीन पालियों में लिखित परीक्षा आयोजित होना है इस वजह से रांची सहित राज्यभर के विभिन्न जिलों में 100 से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इन परीक्षा केंद्र पर समुचित तैयारी करने की जिम्मेदारी स्थानीय जिला प्रशासन को भी दी गई थी। मगर ऐन वक्त पर परीक्षा को स्थगित किए जाने के बाद जहां छात्रों को निराशा हाथ लगी।