रामगढ़। आदिवासी छात्र संघ के एक प्रतिनिधिमंडल ने रामगढ़ थाना पहुंचकर नवनियुक्त थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह का बुके भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष सुनील मुंडा, जिला सचिव जगनारायण वेदिया, नगर के वरिष्ठ सदस्य श्रीवास्तव मुंडा, प्रमोद मुंडा और रवि मुंडा मौजूद रहे।
प्रतिनिधिमंडल ने थाना प्रभारी से मुलाकात के दौरान रामगढ़ थाना क्षेत्र में लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में चोरी, डकैती, छेड़खानी और आदिवासी जमीन पर जबरन कब्जा जैसी घटनाएं आम हो गई हैं। ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की मांग की गई।
थाना प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि कानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि जनता की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है और सभी शिकायतों पर निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।