रांची: देशभर में कोरोना वायरस एक बार फिर पैर पसार रहा है और झारखंड भी इसकी चपेट में आता दिख रहा है। रांची में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 1 से बढ़कर 4 हो गई है। ये तीन नए मामले माइक्रोप्रैक्सिस लैब में जांच के बाद सामने आए हैं।
राज्य में पहला मामला 24 मई को मुंबई से लौटे एक व्यक्ति में पाया गया था। इसके बाद बीते कुछ दिनों में रांची में संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी गई है, जिससे स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है।
स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने बताया कि देश में कोरोना के मामलों में इजाफा हो रहा है और नए वेरिएंट NB.1.8.1 और LF.7 की पहचान से लोगों में चिंता बढ़ी है, लेकिन घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार पूरी तरह सतर्क है।

डॉ. इरफान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री, झारखंड:-
“कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं, लेकिन सरकार पूरी तरह अलर्ट पर है। लोगों को सिर्फ सावधानी बरतनी है, घबराने की नहीं।”
राज्य के अपर मुख्य स्वास्थ्य सचिव अजय कुमार सिंह ने सभी जिलों के उपायुक्तों और सिविल सर्जनों को अलर्ट करते हुए दिशा-निर्देश जारी किए हैं, जिनमें शामिल हैं:
निगरानी और रिपोर्टिंग सुनिश्चित करना।
सर्विलांस और टेस्टिंग बढ़ाना।
अस्पतालों में मास्क की अनिवार्यता।
जनजागरूकता के लिए IEC एक्टिविटी।
आपात स्थितियों से निपटने की तैयारी।
राज्य सरकार ने आम जनता से अपील की है कि सतर्क रहें, मास्क पहनें, हाथ धोते रहें और किसी भी लक्षण पर जांच जरूर कराएं।