साहिबगंज। जिले में इन दिनों अपराधियों का तांडव जारी है और पुलिस व्यवस्था सवालों के घेरे में है। अभी हाल ही में हुए व्यवसाई संजीव गुप्ता हत्याकांड की गूंज थमी भी नहीं थी कि एक और सनसनीखेज वारदात ने जिले को दहला दिया है।
गुरुवार शाम तालझारी थाना क्षेत्र के महाराजपुर स्थित डाक बंगला खंता में अज्ञात अपराधियों ने एक युवक को गोली मार दी। घायलावस्था में युवक को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सक डॉ. मुकेश कुमार ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान नयाटोला, महाराजपुर निवासी बेचन मंडल के पुत्र पांचू मंडल (30 वर्ष) के रूप में हुई है। परिजनों के अनुसार, मृतक के बड़े भाई फेकन मंडल को किसी ग्रामीण ने सूचना दी कि पांचू को गोली लगी है। जब वह मौके पर पहुंचे, तो पांचू घायल अवस्था में पड़ा मिला। इस दौरान घायल पांचू ने अपने भाई को बताया कि गदाई दियारा के जॉनी टाइगर नामक युवक ने उसे गोली मारी है।
पुलिस के अनुसार, गोली मृतक के सीने में मारी गई थी, जो आर-पार हो गई। डॉक्टर ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि उसे कितनी गोलियां लगी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है और लोग पुलिस प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वहीं, लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं ने जिले की कानून-व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।