मिरर मीडिया : दिल्ली की श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड की घटना को पूरा देश अब तक भूला भी नहीं था कि झारखंड के साहिबगंज के बाेरियो में इसी तरह की रोंगटे खड़ी करनेवाली घटना सामने आयी है। यहां 22 वर्ष की आदिम जनजाति महिला को कटर से 12 टुकड़ों में काट डालने का मामला सामने आया है। मृतक महिला का नाम रबिका पहाड़ीन है। यह महिला बोरियो थाना क्षेत्र के गोंडा पहाड़ की रहनेवाली थी। वह शादी के बाद पति दिलदार अंसारी के साथ बेलटोला स्थित घर पर रहती थी। जानकारी के अनुसार महिला का क्षत-विक्षत शव शनिवार शाम 6:00 बजे बोरियो थाना क्षेत्र के संथाली मोमिन टोला स्थित एक पुराने बंद घर और उसके बाहर से 12 टुकड़ों में बरामद किया गया है।
हालांकि, महिला का सिर और शरीर के कुछ अंग अब तक बरामद नहीं किये गये हैं। मृतक महिला के पति दिलदार को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है। वही इस मामले पर अब सियासत भी गर्मा गई है। भाजपा प्रवक्ता प्रतुल शहदेव ने हेमंत प्रशासन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि दिलदार अंसारी ने हाल ही में इस भोली भाली आदिवासी युवती को फंसा कर उसे दूसरी शादी की थी। हेमंत सरकार के कार्यकाल में बेटियों के खिलाफ अत्याचार लगातार बड़े हैं। अल्पसंख्यक समाज के कुछ कुंठित मानसिकता वाले लोग बेटियों को लगातार टारगेट कर रहे हैं।लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही। अगर सरकार ने ठोस कदम नहीं उठाया तो हम सड़कों पर उतर कर सरकार को मुंहतोड़ जवाब देंगे।वही कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिन्हा ने घटना को दुखद बताते हुए कहा कि प्रशासन अपना काम कर रही है भाजपा को इस दुखद घटना पर राजनीति करने से बाज आना चाहिए।