साकची अग्रसेन भवन में राजस्थानी धमाल के साथ पूरा माहौल बना होलीमय

Anupam Kumar
2 Min Read

जमशेदपुर। बुधवार की संध्या साकची अग्रसेन भवन में राजस्थानी धमाल के साथ पूरा माहौल होलीमय बना हुआ था। श्री श्याम भटली परिवार चौरिटेबल ट्रस्ट टाटानगर द्धारा आयोजित होली मिलन समारोह में कोलकाता के कलाकारों द्धारा रंगारंग कार्यक्रम के दौरान होली के राजस्थानी लोक गीत एवं नृत्य प्रस्तुत कर मौजूद सभी लोगों को झूमने और थिरकने पर मजबूर कर दिया। समारोह में बतौर अतिथि मारवाड़ी समाज के गणमान्य अशोक भालोटिया, निर्मल काबरा, उमेश साह, ओमप्रकाश रिंगसिया, बालमुंकद गोयल, अरूण बांकरेवाल, मुकेश मित्तल, विजय आनन्द मूनका, सुरेश सोंथालिया, अशोक मोदी आदि उपस्थित थे। अतिथियां द्धारा दीप प्रज्जवलित कर रंगारंग कार्यक्रम का उदघाटन किया गया। अतिथियों ने होली गीतों की छटा से सराबोर इस कार्यक्रम की सबने तारीफ करते हुए समय-समय पर आपसी भाईचारे के तहत ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही। कार्यक्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष राजेश पसारी के नेतृत्व में संपन्न हुई। कलाकार धर्मेन्द्र केजरीवाल एंव अर्पिता समेत मून डांस ग्रुप कोलकाता की टीम द्धारा राजस्थानी परिधान में रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति देकर ऐसा समा बांधा कि हर कोई राजस्थानी लोक गीत एवं नृत्य के रंग में डूब गया। इसे सफल बनाने में मुख्य रूप से पायल रूस्तोगी, शिल्पी पलसानिया, उमा डांगा, पिंकी छावछरिया, रेणु बजाज, सीमा अग्रवाल, नेहा भालोटिया, मेघा सिंघानिया, सुधीर अग्रवाल, गगन रूस्तोगी, धनजंस सिंह, ललित डांगा, महेश सिंघानिया, मुरारी अग्रवाल, संदीप बजाज, नरेश अग्रवाल, मदन अग्रवाल, पंकज छावछरिया, रामजी पारिक, मनोज पलसानिया, गोविंद देबूका, नवीन पसारी, नीरज जालान, आयुष पसारी, अनिल गोयल, सुशील खिरवाल, प्रदीप मित्तल आदि का यांगदान रहा। कार्यक्रम में लगभग 500 से अधिक लोग शामिल हुए और सबने मस्ती की तथा रंगारंग कार्यक्रम के साथ लजीज व्यजंन का भी आनन्द लिया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *