डिजिटल डेस्क। जमशेदपुर : दुर्गा पूजा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है। इसी कड़ी में, उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने घाटशिला प्रखंड के शहरी क्षेत्र में स्थित दुर्गा पूजा पंडालों और स्वर्णरेखा नदी के विसर्जन घाट का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने पूजा समितियों, पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधाओं से जुड़े कई अहम निर्देश दिए।

पंडालों का निरीक्षण करते हुए उपायुक्त ने बिजली व्यवस्था, अग्निशमन उपकरणों की उपलब्धता, अलग-अलग प्रवेश और निकास मार्ग, भीड़ प्रबंधन, साफ-सफाई और पेयजल की व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने सभी पूजा समितियों से स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और सुविधा उनकी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए।

इसके साथ ही उपायुक्त ने नागरिकों से अपील की कि वे इस उत्सव को सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण तरीके से मनाने में जिला प्रशासन का सहयोग करें।
स्वर्णरेखा नदी के विसर्जन घाट पर उपायुक्त ने बैरिकेडिंग, पर्याप्त रोशनी, गोताखोरों की तैनाती, सुरक्षा बलों की उपलब्धता और प्राथमिक उपचार की सुविधाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को विशेष रूप से भीड़ नियंत्रण और यातायात व्यवस्था पर ध्यान देने के लिए कहा, ताकि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा का सामना न करना पड़े।
उपायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि त्योहार के दौरान लगातार 24 घंटे निगरानी की व्यवस्था की जाए और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन पूरी तरह से तैयार रहे।