HomeJharkhand Newsसरायकेला में इंटरमीडिएट छात्रा के धर्म परिवर्तन और शादी का मामला गरमाया,...

सरायकेला में इंटरमीडिएट छात्रा के धर्म परिवर्तन और शादी का मामला गरमाया, बीजेपी ने उठाए सवाल

डिजिटल डेस्क, मिरर मीडिया: सरायकेला जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र में इंटरमीडिएट छात्रा के धर्म परिवर्तन और शादी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि छात्रा ने तस्लीम नामक व्यक्ति से विवाह किया है, जो पहले से तीन बच्चों का पिता है। लड़की की उम्र महज 19 वर्ष बताई जा रही है, जिस पर भी सवाल उठ रहे हैं। इस घटना को लेकर इलाके में तनाव का माहौल है। भारतीय जनता पार्टी की प्रवक्ता राफिया नाज ने इस मामले को बेहद गंभीर बताते हुए कहा कि नाबालिग छात्रा का धर्म परिवर्तन कर विवाह कराना कानून और समाज दोनों के लिए खतरे का संकेत है।

उन्होंने राज्य सरकार पर आरोप लगाया कि झारखंड में धर्मांतरण एक सुनियोजित उद्योग का रूप ले चुका है और हेमंत सरकार इस पर आंखें मूंदे बैठी है। सवाल यह भी उठ रहे हैं कि क्या लड़की ने अपनी मर्जी से धर्म बदला या उस पर दबाव डाला गया था? क्या उसकी उम्र सही तरीके से प्रमाणित हुई है? फिलहाल मामले की जांच जारी है। स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है। लोगों की नजर अब इस पर टिकी है कि क्या छात्रा को न्याय मिलेगा या यह मामला भी फाइलों में दबकर रह जाएगा।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular

error: Content is protected !!