जमशेदपुर : शहर के सोनारी थाना क्षेत्र में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। रोड नंबर 5 स्थित हरि मंदिर के पास बिजली के पोल से चिंगारी निकलता देख लोगों में अफरा-तफरी मच गई। दरसअल बिजली के पोल में लगे डीबी बॉक्स में आग लग गयी थी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना अग्निशमन और विद्युत विभाग को दी। लोगों ने अपनी सूझबूझ का परिचय देते हुए आग पर खुद ही बालू डाला और समय रहते आग को बुझा दिया। हालांकि कुछ देर बाद ही मौके पर दमकल की एक वाहन पहुंची। लेकिन उससे पहले लोगों ने आग पर काबू पा लिया था।