Homeराज्यछत्तीसगढ़छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी...

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी : मौके से एक नक्सली का शव भी बरामद

मिरर मीडिया : छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। वहीं मौके पर एक नक्सली का शव भी बरामद हुआ है। मिली जानकारी के अनुसार चिंतलनार के तिम्मापुरम इलाके में आज सुबह मुठभेड़ हुई है। मुठभेड़ उस वक्त हुई जब सड़क सुरक्षा पर निकले कोबरा बटालियन व डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) के जवानों और नक्सलियों का आमना-सामना हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चिंतलनार थाना क्षेत्र के तहत आने वाले तिम्मापुरम गांव के समीप जंगल में विभिन्न सुरक्षाबलों का एक संयुक्त दल गश्त कर रहा था। तभी सुबह करीब छह बजकर 45 मिनट पर मुठभेड़ शुरू हो गयी।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular