जमशेदपुर : 12वीं झारखंड स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप में जमशेदपुर के रहने वाले गोल्ड मेडल विजेता सैयद अंशुब अयूब व सिल्वर मेडल विजेता कुलदीप टोपनो ने जिला उपायुक्त विजया जाधव से उनके कार्यालय कक्ष में शिष्टाचार भेंट कर आर्म्स लाइसेंस प्रदान करने में सहयोग के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया। इस मौके पर जिला उपायुक्त ने दोनों खिलाड़ियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनायें देते हुए कहा कि अपनी प्रतिभा से इसी तरह जिला व राज्य का नाम राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिस्पर्धाओं में रौशन करें।
उपायुक्त ने बताया कि खेल व खिलाड़ियों के विकास के लिए राज्य सरकार द्वारा स्कॉलरशिप व कैश प्राइज प्रदान करने की योजना चलाई जा रही है। खिलाड़ियों के पोषण और उन्हें अंतरराष्ट्रीय ख्याति के एथलिटों में बदलने के लिए एक समग्र और स्थायी खेल पारस्थितिकी तंत्र बनाने का प्रयास है। उन्होने जिला प्रशासन की ओर से भी दोनों खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग प्रदान करने को लेकर आश्वस्त किया। इस मौके पर दोनों खिलाड़ियों के ट्रेनर नीरज सिंह, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, जिला खेल पदाधिकारी अविनाश त्रिपाठी मौजूद रहे।