मिरर मीडिया : धनबाद के जेपी अस्पताल के जाने माने डॉक्टर सुभोदीप बोस के पुत्र आरजू बोस की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना झारखंड के गुमला में हुई है जहाँ कार से पिकनिक जा रहे छह दोस्त हादसे का शिकार हो गए। जिसमें दो की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि चार गंभीर रूप से घायल है। मृतक में धनबाद के जेपी अस्पताल के जाने माने डॉक्टर सुभोदीप बोस के पुत्र आरजू बॉस (20 वर्ष) और कतरास के शिवराम सत्यम (20 वर्ष) शामिल हैं। वहीं एक अन्य युवक जिला परिषद में कार्यरत अजीत मंडल का पुत्र रानो बताया जा रहा है

हादसा जिला के बिशुनपुर प्रखंड के नेतरहाट घाटी स्थित मिलिट्री मोड़ के पास का है, जहां कार 100 फीट गहरी खाई में गिर गई। ये सभी युवक रांची के संत जेवियर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। गाड़ी अनियंत्रित हो गई थी जिससे ये हादसा हुआ।

इधर गंभीर रूप से घायल चारों छात्रों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर लाया गया। घायलों में मंडल, प्रीतम कुमार और राहुल शर्मा शामिल हैं, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला भेजा गया है।
परिजनो ने बताया कि घटना होने के बाद किसी को कुछ समझ में नहीं आया घने अंधेरे के कारण घटनास्थल का सही तरीके से जानकारी किसी के पास नहीं थी रानो ने डॉक्टर अभिजीत के छोटे पुत्र को फोन पर जानकारी दी जिसके बाद आनन-फानन में परिजन धनबाद से घटनास्थल की ओर निकल पड़े लेकिन अंधेरा होने के कारण घटनास्थल का पता नहीं चल पाया सुबह के करीब 4:00 बजे परिजनों को मालूम चला कि सभी को गुमला अस्पताल में भर्ती किया गया है जहां परिजन पहुंचे।
वही देर शाम डॉक्टर दोनों युवकों का शव धनबाद आ चुका था रात्रि करीब 9:00 बजे के आसपास डॉ अभिजीत ने अपने पुत्र का दाह संस्कार किया।