Homeधनबादनौकरी के नाम पर चपरासी द्वारा 2 लाख की ठगी मामले में...

नौकरी के नाम पर चपरासी द्वारा 2 लाख की ठगी मामले में उपायुक्त ने कठोर कार्रवाई करते हुए दिए जांच के आदेश

मिरर मीडिया : उपायुक्त कार्यालय के चपरासी द्वारा 2 लाख ठगने के मामले में उपायुक्त संदीप सिंह ने संज्ञान लेते हुए उक्त मामले में जांच कर कठोर कार्रवाई करने की बात कही है। इस संबंध में उपायुक्त ने बताया कि पूरे मामले पर संबंधित अधिकारी को जांच के आदेश दे दिए गए हैं, और अगर मामले में सत्यता पाई जाती है तो संबंधित आरोपी कर्मी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। कार्यालय परिसर में  किसी भी तरह का भ्रष्ट आचरण के आलोक में कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।

बता दें कि, मंगलवार को 3 युवक डीसी कार्यालय पहुंचे और उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत चपरासी पर नौकरी के नाम पर 2 लाख की ठगी का आरोप लगाते हुए राशि वापस करने की मांग करने लगे। इस मामले में यह कौन है राष्ट्रीय जांच एजेंसी को पत्र लिखकर कार्रवाई करने की मांग की है मिरर मीडिया में खबर प्रकाशित होने के बाद उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

Uday Kumar Pandey
Uday Kumar Pandeyhttps://mirrormedia.co.in
मैं उदय कुमार पाण्डेय, मिरर मीडिया के न्यूज डेस्क पर कार्यरत हूँ।

Most Popular