मिरर मीडिया : धनबाद थाना प्रभारी द्वारा रात को बुलेट बाइक जब्ती और नाबालिग लड़की के साथ दुर्व्यवहार मामले की जांच करने बाल कल्याण समिति की टीम बुधवार को उनके घर गई। घर में जांच करने और पूरे मामले को गंभीरता से समझने के बाद आयोग द्वारा परिवार की सहमति पर शिकायत को निरस्त कर दिया गया। परिवार के लोगों ने भी बात को ज्यादा न बढ़ाने का अनुरोध किया और मामले को यही पर खत्म करने की बात कही।

जांच टीम की सदस्य ने आगे बताया की नाबालिग बच्ची और उसके परिवार की शिकायत के आलोक में जांच करने वे इनके घर आए थे। जहां पर सभी बिंदुओं पर जांच की गई साथ ही परिवार के प्रत्येक सदस्य से वार्ता किया गया।

जिसमें निष्कर्ष यही निकला की शिकायत को यही पर खत्म किया जाए। दोनो पक्षों की बात सुनने और सहमति के बाद मामले को यहीं खत्म किया जा रहा है। इसके बाद भी अगर बच्ची को लगे की न्याय नहीं मिला तो कभी भी आयोग से संपर्क कर मदद मांग सकती है।
वहीं परिवार के सदस्य ने बताया की शिकायत किया गया था मगर उसमें जल्दबाजी ज्यादा की गई थी। जिसके कारण बात बहुत ज्यादा बढ़ गया। गलती पुलिस की भी थी और हमारे परिवार के सदस्य की भी इसलिए समझौता के साथ शांति पूर्वक मामले को यही खत्म करना सही रहेगा।

