तेलिया पहाड़ के ऊपर निर्मित गुफा में दो पक्ष के लोग पूजा करने पर अड़े : गुफा के 500 मीटर की परिधि में अगले आदेश ताक निषेधाज्ञा लागू

0
43

मिरर मीडिया : अनुमंडल दंडाधिकारी प्रेम कुमार तिवारी ने बरवाअड्डा थाना अंतर्गत मरिचो पंचायत, ग्राम डिग्री में महादेव टुंगडी उर्फ तेलिया पहाड़ के ऊपर में भूस्खलन के कारण निर्मित गुफा के 500 मीटर के परिधि क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

उन्होंने कहा कि बरवाअड्डा थाना अंतर्गत मरिचो पंचायत, ग्राम डिग्री में महादेव टुंगडी उर्फ तेलिया पहाड़ के ऊपर में भूस्खलन के कारण गुफा का निर्माण हो गया है। इसमें हिंदू पक्ष के लोग भगवान शिव की पूजा करने का प्रयास कर रहे हैं। जबकि दूसरी तरफ आदिवासी समुदाय के लोग उक्त स्थान पर अपने नायक को बैठाकर सरना धर्म की पूजा करने का प्रयास कर रहे हैं।

दोनों पक्षों को काफी समझाया गया तथा वरीय पदाधिकारी के साथ मिल बैठकर समाधान करने का प्रयास भी किया गया। परंतु दोनों पक्ष के लोग मानने को तैयार नहीं हुए एवं अपने अपने धर्म के अनुसार उक्त स्थल पर पूजा अर्चना करने के लिए उतारू है।

सोमवार, 20 सितंबर 2021, को पूर्णिमा है तथा ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि उक्त दोनों पक्ष अपने-अपने धर्म की पूजा को लेकर अपने अपने भगवान की स्थापना उक्त स्थल पर कर सकते हैं, जिसे रोका जाना अति अति आवश्यक है। अन्यथा उक्त कारण से काफी गंभीर तनाव की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी जिससे कभी भी विधि व्यवस्था भंग हो सकती है।

शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए बरवाअड्डा थाना अंतर्गत मरिचो पंचायत, ग्राम डिग्री में महादेव टुंगडी उर्फ तेलिया पहाड़ के ऊपर में भूस्खलन के कारण निर्मित गुफा के 500 मीटर के परिधि क्षेत्र में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक के लिए धारा 144 दं.प्र.सं. के तहत निषेधाज्ञा जारी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here