मिरर मीडिया धनबाद : धनबाद स्थित सिटी सेंटर में आवासीय साइड में रहने वाले और बिल्डर के आदमियों के बीच विवाद होने की सूचना है। सूत्रों कि माने तो पिछले कई दिनों से यह विवाद चल रहा है।
आवासीय (रेजिडेंशियल) साइड में रहने वाले लोगों का आरोप है कि बिल्डर रेजिडेंशियल साइड में पाइप निकालने के लिए होल बनाये जाने का विरोध करने पर सिटी सेंटर पहुंचे बिल्डर के लोगों ने मारपीट की। इस बाबत हथियार लहराने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया है। वहीं इसके बाद लोगों ने इसकी सूचना धनबाद थाने को दी। हालांकि पुलिस पहुंचने के पहले हथियार लहराने वाले भाग निकले।
गौरतलब है कि तीन पार्टनरों ने मिलकर सिटी सेंटर का निर्माण कराया है। सिटी सेंटर को कमर्शियल और आवासीय (रेजिडेंशियल) दो भागों में बांट कर बेचा गया है। इसी बीच पाइप निकालने पर विरोध के बाद विवाद हुआ।