लालू यादव के आंगन में गूंजा नन्हे कदमों की किलकारी : तेजस्वी यादव बने बेटे के पिता, सोशल मीडिया पर दी खुशखबरी

KK Sagar
1 Min Read

राजद नेता और बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मंगलवार सुबह एक बड़ी खुशखबरी साझा की। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए बताया कि उनके घर बेटे का जन्म हुआ है।

तेजस्वी यादव ने लिखा,
“Good Morning! The wait is finally over! So grateful, blessed and pleased to announce the arrival of our little boy. Jai Hanuman!”
(गुड मॉर्निंग! आखिरकार इंतजार खत्म हुआ! हमारे नन्हे बेटे के आगमन की घोषणा करते हुए बहुत आभारी, धन्य और प्रसन्न हूं। जय हनुमान!)

तेजस्वी यादव ने अस्पताल से अपने नवजात बेटे की एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह बेहद भावुक और प्रसन्न नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव और उनकी पत्नी पहले से ही एक बेटी के माता-पिता हैं। उनकी बेटी का नाम कात्यायनी है। बेटे के आगमन से यादव परिवार में खुशी की लहर है और समर्थकों व शुभचिंतकों की ओर से बधाइयों का तांता लग गया है।

Share This Article
उत्कृष्ट, निष्पक्ष, पारदर्शिता और ईमानदारी - पत्रकारिता की पहचान है k k sagar....✍️....